लुधियाना (राजकुमार साथी)। चार साल में तीन पार्टी बदलने वाले भाजपा युवा मोर्चा देहात के प्रधान गगनदीप सिंह उर्फ सन्नी कैंथ को पाकिस्तान के नंबर से आई व्हट्सअप कॉल के जरिए धमकी दी गई है। सन्नी कैंथ ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर 923461295870 से उनके व्हाट्स कॉल आ रही हैं। इसमें भेजे जा रहे मैसेज में कहा गया है कि सिखों व पंजाब विरोधी भाजपा का फूल थामने के लिए कितने में अपना जमीन आरएसएस को बेचा है।
यदि तुम किसी भी गांव में भाजपा की मीटिंग करने गए तो अपने पैरों पर वापस नहीं आओगे। तेरी पीठ पर वार नहीं करेंगे, बल्कि छाती पर भंगड़ा डालेंगे। तेरा काऊंटडाऊन शुरू हो चुका है। सन्नी ने इस बाबत पुलिस कमिश्नर को शिकायत दे दी है। बताते चलें कि कांग्रेसी नेता सन्नी कैंथ 19 जून 2019 को सिमरजीत सिंह बैंस की लोक इंसाफ पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन बैंस के जेल में जाने के बाद वे एक महीना पहले ही लिप को छोडक़र भाजपा में शामिल हुए थे।