भट्टियां बेट में चाइनीज डोर बोचने वाला काबू
लुधियाना (राजकुमार साथी)। थाना सलेमटाबरी की पुलिस ने गांव भट्टियां बेट में चाइना डोर बेचने आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई सुंदरलाल ने बताया कि आरोपी की पहचान गगनदीप कालोनी की गली नंबर 3 निवासी रछपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव भट्टियां बेट स्थित आंबेडकर भवन के सामने चाइना डोर बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 13 गट्टू चाइना डोर बरामद की गई है।