भगवान वाल्मीकि प्रक्ट दिवस की हो गजटिड छुट्टी
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। केंद्रीय वाल्मीकि मंदिर में आयोजित मीटिंग के दौरान चेयरमैन विमल कुमार व प्रधान योगराज ने सरकार से मांग की कि वह भगवान वाल्मीकि प्रक्ट दिवस की गजटिड छुट्टी घोषित करे। ताकि हर बार वाल्मीकि समाज को सरकार से इसकी मांग न करनी पड़े। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को आ रहे भगवान वाल्मीकि प्रक्ट दिवस के उपलक्ष्य मेें 30 अक्टूबर को केंद्रीय मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि शोभायात्रा में शामिल होते समय कोरोना के लिए जारी नियमों का पालन किया जाए। मीटिंग में त्रिलोक गिल, गोपाल खोसला, राजिंदर नीटू व अशोक आदि मौजूद थे।