लुधियाना (राजकुमार साथी)। हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में निजी शिक्षण संस्थान के संचालक पर भगवान वाल्मीकि पर गलत टिप्पणी करके वाल्मीकिन समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। समस्त वाल्मीकि एकता मंच के प्रधान अजीत ने दी शिकायत में बताया कि जुलाना में निजी शिक्षण संस्थान के संचालक अनिल कुमार ने कक्षा में भगवान वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी की थी। जो कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई थी। इससे वाल्मीकि समाज में रोष बना हुआ था। अध्यापक ने अपनी कक्षा के दौरान भगवान वाल्मीकि के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। जिससे पूरे समाज में रोष का माहौल बना हुआ है। अध्यापक के बयान से वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि जुलाना कस्बे के वाल्मीकि समाज के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है कि निजी शिक्षण संस्थान के संचालक अनिल ने कक्षा के दौरान भगवान वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।