भगवान वाल्मीकि जी की कलम से ताकत लेकर बाबा साहिब ने लिखा देश का संविधान

Share and Enjoy !

Shares

भगवान वाल्मीकि जी की कलम से ताकत लेकर बाबा साहिब ने लिखा देश का संविधान
सतगुरू रविदास जी के समानता वाले श्लोक से प्रेरित होकर हर नागरिक को दिया बराबरता का अधिकार


लुधियाना (राजकुमार साथी)। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की ओर से महर्षि वाल्मीकि नगर के जैड ब्लॉक स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम में सत्संग का आयोजन कराया गया। भगवान वाल्मीकि जी के प्रक्ट दिवस के उपलक्ष्य में कराए गए इस सत्संग की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान ने की और इसमें मेयर बलकार सिंह संधू, कांग्रेस सेवा दल पंजाब के चेयरमैन निर्मल कैड़ा, भगवान वाल्मीकि जी तीर्थ स्थल श्राइन बोर्ड के मेंबर सुरिंदर कल्याण, पंजाब लीगल सेल के एडवोकेट नरिंदर आदिया, एडवोकेट दीपक भुंबक, पंजाब लेबर वेल्फेयर बोर्ड के डायरेक्टर जसवीर लवण समेत शहर के कई गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर शामिल हुए।

इस मौके नरेश धींगान ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के हाथ में कलम है, जो शिक्षित होने की ओर इशारा करती है। वे दुविया के पहले टीचर हैं। इस दुनिया में अगर भगवान राम का नाम मौजूद है तो वह केवल भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण के कारण ही है। भगवान वाल्मीकि जी के कारण ही दुनिया में नवरात्र, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार मनाए जाते हैं। इस कारण इस कारण सभी का कर्तव्य बनता है कि वह घर में कोई भी शुभ कार्य या धार्मिक कार्य करने से पहले भगवान वाल्मीकि जी की पूजा-अर्चना करे।

भगवान वाल्मीकि जी की कलम से ताकत लेकर ही युग पुरुष बाबा साहिब डॉ. भीम राव आंबेडकर जी ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत का संविधान लिखा और सतगुरू रविदास जी के श्लोक ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ा सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न से प्रेरित होकर ही उन्होंने भारत देश के हर नागरिक को समानता का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की एकता व अखंडता केवल बाबा साहिब के संविधान की बदौलत ही बनी हुई है। इस लिए हम सभी को भगवान वाल्मीकि जी, सतगुरू रविदास जी, सतगुरू कबीर जी और बाबा साहिब की शिक्षाओं पर चलते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।

उन्होंने भावाधस परिवार व संगठन के सर्वोच्च निर्देशक स्वामी चंद्रपाल अनार्य की ओर से सभी देशवासियों को भगवान वाल्मीकि जी के प्रक्ट दिवस की बधाई दी। संगठन के जिला संयोजक नीरज सुबाहू ने सत्संग में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया।

भावाधस पंजाब के प्रचार सचिव हैपी राहत व उनकी भजन मंडली ने भगवान वाल्मीकि जी की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवादार बाबा दाता राम, भावाधस के राष्ट्रीय मुख्य प्रचार मंत्री धर्मवीर अनार्य, भावाधस पंजाब के सहायक कन्वीनर शिव कुमार पारचा, भावाधस पंजाब के कैशियर पिंका चंडालिया, प्रचार सचिव राकेश चनालिया, शहरी प्रधान सुभाष सौदे, मोनू ढींगरा, सुधीर बद्दोवाल, बबरीक पारचा, विकास सौदे, संदीप चनालिया, एडवोकेट अर्जुन धींगान, अक्षय कुमार, संगीत कल्लू, दीपू दानव, मेजर सिंह, पप्पू धालीवाल, दीपक खटीक व आल इंडिया सफाई मजदूर कांग्रेस के वाइस चेयरमैन मदन लाल जोश के अलावा भावाधस के पदाधिकारी व भारी संख्या में संगत मौजूद रही।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *