कौशांबी (अमर ज्वाला ब्यूरो)। जिले के थाना महेवाघाट के तहत पड़ते गांव कुम्हियावां में एक युवक की मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसने मंदिर से शिवलिंग ही चुरा लिया। जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज किया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सावन महीने में हर रोज भगवान शिव की पूजा-अर्चना करता था और मनचाही दुल्हन की मन्नत मांगता आ रहा था। मगर जब उसे मनचाही दुल्हन नहीं मिली तो गुस्से में आकर उसने पुराने बाजार में स्थित प्राचीन सिद्ध धाम ग्राम देवता भैरव बाबा के स्थान पर मौजूद शिवालय से शिवलिंग ही चुरा लिया। शिवालय से शिवलिंग गायब होने के बाद गांवभर में हड़कंप मच गया। मंदिर की देखरेख गांव के ही विजय बहादुर यादव और उनकी पत्नी किरण देवी के जिम्मे है। मामले के बाद किरण देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर, ग्राम प्रधान ओम प्रकाश समेत कई ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को शिवलिंग गायब होने की तहरीर दी। इसके बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने पूछताछ के आधार पर गांव के ही 27 वर्षीय छोटू को डिटेन किया। छोटू से पूछताछ की गई, तो उसने शिवालय से शिवलिंग गायब करने की बात कबूल की। इसके बाद छोटू की निशानदेही पर पुलिस ने शिवलिंग को बरामद कर लिया। आरोपी छोटू ने पुलिस को बताया कि उसने मंदिर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में शिव भगवान को छिपा दिया है। उसने बताया कि शिवलिंग को बांस और पत्तों की मदद से ढंक दिया है। इसके बाद पुलिस उसे लेकर मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां उसकी बताई जगह पर शिवलिंग रखा हुआ मिला। गांव के गुड्डू सिंह के बताया, ”छोटू उनके गाव की दलित बस्ती मे रहने वाला युवक है। वह हर रोज मंदिर में पूजा करने आता था। पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करता था। जिस मंदिर से शिवलिंग गायब हुआ, उस दिन भी वो यहां बैठा रहा। लोगों में हड़कंप था लेकिन वो कुछ नहीं बोल रहा था। इसके चलते ही उसपर शक हुआ। एक युवक ने नाम न उजागर करने की शर्त पर दोस्त ने बताया, ”छोटू की शादी नहीं हुई थी। उसके 2 बड़े भाई बृजेश मटरू और बहन संगीता की शादी हो चुकी है। इसके बाद उसकी ही शादी होनी है। वह गांव की किसी लड़की से चोरी छिपे शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने सावन माह के दौरान मंदिर मे भगवान शंकर से मन्नत मान रखी थी। मन्नत थी कि भगवान पूजा-अर्चना से प्रसन्न होकर उसकी शादी उस लड़की से करा दें। इसके लिए वह रोज मंदिर मे सुबह शाम शिवलिंग के सामने पूजा करता था। उनकी मनौती नहीं पूरी हुई तो उसने भगवान के शिवलिंग को ही गुस्से मे पास के बांस की झाड़ियो मे फेंक दिया। थाना प्रभारी रजनीकान्त राजपूत के मुताबिक, मंदिर प्रबंधन की तरफ से मिली तहरीर के अनुसार उन्होंने आरोपी युवक छोटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के बाद बरामद किए गए शिवलिंग को पुनः मंदिर में स्थापित करा दिया गया है। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।