ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त का बर्थ–डे मनाने को बुलाया, चलती कार में किया रेप
पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया
लुधियाना (राजकुमार साथी) । तीस साल की लडक़ी को ब्यॉयफ्रेंड के साथ उसके (ब्वॉयफ्रेंड) दोस्त की बर्थ–डे पार्टी में जाना महंगा पड़ गया। क्योंकि उसे घर वापस छोड़ते समय रास्ते में ब्वॉयफ्रेंड ने उसके साथ चलती कार में रेप कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि बुधवार की रात राजगुरू नगर में रहने वाला उसका दोस्त प्रशांत शुक्ला उसे बीआरएस नगर में रहने वाले अपने दोस्त रोहित कुमार की बर्थ–डे पार्टी में लेकर गया था। वहां उन्होंने ने शराब पी। रात 11 बजे प्रशांत ने उसे वापस छोडऩे के लिए जाते समय चलती कार में उससे रेप किया। इस दौरान रोहित कार चलाता रहा। थाना सराभा नगर की एसएचओ मधुबाला ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है।