ब्लैकमेल करने वाला गिरोह पकड़ा, हरियाणा के सरकारी मुलाजिम को बनाया था निशाना

Share and Enjoy !

Shares

ब्लैकमेल करने वाला गिरोह पकड़ा, हरियाणा के सरकारी मुलाजिम को बनाया था निशाना

चंडीगढ़। दिल्ली से इवेंट में शिरक्त करने पहुंची लडक़ी ने हरियाणा के सरकारी मुलाजिम को अपने जाल में फंसा लिया और उसे ब्लैकमेल करते हुए हजारों रुपए लूट लिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को काबू कर लिया है। ढकोली थाने में दी शिकायत में पीडि़त सुशील कुमार ने बताया कि वह हरियाणा सरकार का मुलाजिम है। इसके साथ ही वह अपने दोस्त नवनीत के साथ मिलकर इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करता है। 11 दिसंबर को नवनीत ने एक इवेंट के लिए दिल्ली से आई लडक़ी को दिशा उर्फ रिशी को सुलतान रेस्टोरेंट सेक्टर-7 चंडीगढ़ भेजा। लडक़ी ने अगले दिन पैसों की मांग की। सुशील के मुताबिक नवनीत के बिजी होने के कारण उसने लडक़ी से पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने को उसका एकाउंट नहीं मांगा। मगर लडक़ी ने कैश पैसे देने को कहा। वह उसे पैसे देने के लिए जीरकपुर के उस होटल सनव्यू में गया, जहां लडक़ी ठहरी हुई थी।

दिशा उर्फ रिशी ने उसे कमरा नंबर 205 में आकर पैसे देने को कहा तो वह वहां चला गया। वहां पहुंचने पर लडक़ी ने चाय ऑफर की तो वह चाय पीने लग गया। सुशील ने पुलिस को बताया कि इसी बीच लडक़ी ने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। तभी कमरे के बाथरूम से दो लडक़े निकले और उसकी वीडियो बनाने लगा। उन्होंने उसे धमकाते हुए उसका मोबाइल, कार की चाबी, एटीएम कार्ड और 22 हजार रुपए की नकली छीन ली। उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसके इस वीडियो के आधार पर उसके खिलाफ रेप और छेड़छाड़ का केस दर्ज करा देंगे। इसके बाद लडक़ी ने उससे एक लाख रुपए की मांग की। सुशील ने नवनीत को इस बारे में बताया। तब तक आरोपी उसके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके 15 हजार रुपए निकलवा चुके थे। आरोपियों ने 50 हजार रुपए देने के एवज मेें उसकी कार की चाबी लौटाई। नकद पैसे नहीं होने पर उसे उन्हें चेक दे दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *