फिरोजपुर (अमर ज्वाला ब्यूरो)। कैंट सिटी के 54 साल के डिपो होल्टर ने खुद को आग लगाकर सुसाइड का प्रयास किया। लोगों ने आग बुझाकर उसे तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया। डिपो होल्डर ओम प्रकाश उर्फ पठान ने बताया कि कई साल पहले उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। तीन सितंबर को एक लडक़ी अपनी मर्जी से उसके साथ लिव-इन में रहने लग गई। अगले दिन ही उसने उससे 15 लाख रुपए मांगने शुरू कर दिए। पैसे नहीं देने पर उस पर बलात्कार का केस दर्ज कराने की धमकी दी गई। पांच सितंबर को वह दिल्ली चला गया तो उक्त लडक़ी ने अपना मेडिकल कराकर पुलिस में शिकायत दे दी। इसी वजह से कुछ अन्य लोग भी उस पर कमेंट करते हुए तंग करने लगे थे। इसी वजह से उसने खुद को आग लगाकर मरने का फैसला किया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।