ब्रिटेन के पीएम होंगे गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट
लुधियाना (राजकुमार साथी)। साल 2021 में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन चीफ गेस्ट होंगे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ब्रिटेन ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना चाहता है। डॉमिनिक राब के साथ हुई मीटिंग के बाद भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा आतंक और कट्टरवाद की चुनौतियों के मुद्दे पर हुई चर्चा दोनों देशों के लिए अहम है। मीटिंग में अफगानिस्तान, खाड़ी व हिंद प्रशांत क्षेत्र के हालातों पर चर्चा की गई।
डॉमिनिक राब ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले साल होने वाल जी– 7 समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है। पीएम जॉनसन ने भी भारत की ओर से गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। एस जयशंकर ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों के नए युग की शुरूआत होगी। 14 से 17 दिसंबर तक ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब भारत में हैं।