ब्यूटिशियन के रेप करने वाला पांचवां आरोपी भी पकड़ा
लुधियाना (राजकुमार साथी)। मुल्लांपुर दाखा के गांव मंडियानी में एनआरआई की कोठी में ब्यूटिशियिन से गैंगरेप करने के पांचवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन पांच लोगों ने शादी में मेंहदी लगवाने का बहाना बनाकर लुधियाना के हैबोवाल निवासी ब्यूटिशियन को बुलाया था और उससे गैंगरेप करने के बाद एमबीडी मॉल के पास फेंक गए थे। पुलिस ने घटना के चंद घंटों बाद ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि घटना का मास्टरमाइंड जसकरण सिंह फरार हो गया था।