बैरीकेड तोड़ मिनी सेक्रेटरीएट में घुसी आंगनबाडी वर्कर्स
लुधियाना (राजकुमार साथी)। अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही आंगनबाडी वर्कर्स बैरीकेड तोडक़र मिनी सचिवालय घुस गईं। विभिन्न यूनियन के सदस्य अपनी मांगों और किसानों के समर्थन में उतरे हैं और जेल भरो आंदोलन के दौरान आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की वर्कर्स मिनी सचिवालय के बाहर एकत्रित हो नारेबाजी करने लगीं और पुलिस के रोकने के बावजूद वे बेरिकेटिंग तोडक़र मिनी सेक्रेटरीएट में दाखिल हो गईं।