बैंस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची रेप का इल्जाम लगाने वाली महिला, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
चंडीगढ़। लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला हाईकोर्ट पहुंच गई है। उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस, होम सेक्रेटरी, डीजीपी व लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। हाई कोर्ट के जस्टिस जीएस गिल ने यह नोटिस लुधियाना निवासी एक महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया। महिला ने कोर्ट को बताया कि वह विधवा है और विधायक ने उसकी इसी दयनीय दशा का फायदा उठाते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पूरे मामले की शिकायत उसने लुधियाना के पुलिस आयुक्त को 16 नवंबर को दे दी। बावजूद इसके अभी तक पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया।
उसे बाद में एसएमएस कर बताया गया कि आपकी शिकायत ज्वाइंट कमिश्नर को भेज दी गई है। आपको 19 नवंबर को उनके समक्ष पेश होना है। महिला के मुताबिक 19 नवंबर को जब वह वहां गई तो पूछताछ के नाम पर उससे कई बेहूदे सवाल किए गए। इसके कारण वह काफी आहत है। इस बाबत उसने डीजीपी को भी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। महिला ने याचिका में कहा कि उस पर लगातार शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस खुद उसके परिवार को धमका रही है और केस दर्ज नहीं कर रही है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति की मौत के बाद वह अपने घर की ईएमआई नहीं भर पाई। ऐसे में बैंककर्मियों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। इसी दौरान चुनाव प्रचार के चलते विधायक के संपर्क में आई। बैंस ने उसे अपने दफ्तर में बुलाया और कई बार उससे दुष्कर्म किया।