बेअदबी के आरोपी डेरा प्रेमी की हत्या, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

Share and Enjoy !

Shares

2015 में श्री गुरू ग्रंथ साहिब चोरी कर अंग फाडऩे के आरोप में दर्ज है केस

लुधियाना (राजकुमार साथी)। सात साल पहले बरगाड़ी गांव के गुरूद्वारा साहिब से श्री गुरू ग्रंथ साहिब चोरी करके अंग फाडऩे के आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की वीरवार को हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार घटना के समय प्रदीप अपनी दुकान खोल रहा था, तभी दो बाइकों पर आए छह बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। फायरिंग में प्रदीप के गनमैन समेत तीन लोग घायल भी हुए हैं। पंजाब सिंगर मूसेवाला के कत्ल के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने प्रदीप की हत्या की जिम्मेदारी ली है। प्रदीप ने 2015 में बरगाड़ी गांव के गुरूद्वारा साहिब से श्री गुरू ग्रंथ साहिब चोरी करके अंग फाड़ दिए थे।

इसी के चलते उस पर केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया। वह जमानत पर बाहर है और जान से मारने की धमकी मिलने पर उसे सुरक्षा मिली हुई थी। पुलिस का कहना है कि जिस तरह डेरा प्रेमी की हत्या की गई है, उससे लगता है कि बदमाशों ने उसके रुटीन की रेकी कर रखी थी। वीरवार की सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से उसकी दुकान के आसपास मौजूद थे। घटना के बाद गोल्डी बराड़ के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर प्रदीप की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने लिखा कि बेअदबी मामले में इंसाफ नहीं मिलने के कारण डेरा प्रेमी की हत्या की गई है। पुलिस का साइबर सेल पोस्ट की जांच कर रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *