बीस लाख के गबन की न्यायिक जांच कराने की मांग
पुलिस की ओर से आरोपी बनाए गए मुंशी की पत्नी ने पति को बताया बेकसूर
जंडियाला गुरु (सुरेंद्र कुमार)। थाने के मालखाने से बीस लाख रुपए गबन करने के आरोपों का सामना कर रहे थाना जंडियाला के पूर्व मुंशी किशन चंद की पत्नी यादविंदर कौर ने पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। पुलिस ने किशन चंद के खिलाफ 29 नवंबर 2020 को जंडियाला थाने के मालखाने से 20 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में धारा 409 आईपीसी और 13 पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के लिए एसपी गौरव तूर की अगवाई में एसआईटी को सौंपी गई है। इसी बीच किशन चंद की पत्नी यादविंदर कौर ने दावा किया कि उनका पति बेकसूर है और उसे कुछ लोगों ने जानबूझ कर फंसाया है। अगर मामले की न्यायिक जांच कराई जाए तो असली आरोपी सामने आ सकते हैं। यादविंदर ने कहा कि उसे पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। क्योंकि उसे शक है कि इतनी बड़ी राशि के गबन में किसी अधिकारी का हाथ भी हो सकता है। उधर, एसआईटी के हेड एसपी गौरव तूर का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना गलत होगा। जंडियाला के डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह ने कहा कि बीस लाख गबन के आरोपी सस्पेंडेड मुंशी किशन चंद से फिलहाल किसी तरह की बरामदगी नहीं हुई है। उसकी प्रापर्टी और बैंक खातों की जांच हो रही है।