बीडीपीओ से बोला सरपंच, प्रस्ताव पास करो, वर्ना गोली मार लूंगा
बठिंडा। रामपुरा के ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (बीडीपीओ) क े दफ्तर में पिस्तौल के साथ पहुंचे गांव बदियाला के सरपंच गुरप्रीत कौर ने धमकी दी कि या तो उसके प्रस्ताव को पास किया जाए, वर्ना वह खुद को गोली मान लेगा।
बीडीपीओ प्रदीप कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है और पुलिस सरपंच की तलाश में जुट गई है। बीडीपीओ ने बताया कि सरपंच ने खुद की कनपटी पर पिस्तौल रखी हुई थी और वह आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। उधर सरपंच क कहना है कि गांव में गंदे पानी की समस्या और विकास कार्यों को लेकर दो सप्ताह से बीडीपीओ कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। अधिकारियों के इस रवैये से परेशान होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा।