बीच पर नंगा होकर दौडऩा पड़ा महंगा, मिलिंद सोमन पर केस
गोवा। अभिनता मिलिंद सोमन को अपने जन्मदिन पर (4 नवंबर) को गोवा के बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ लगाना महंगा पड़ गया। गोवा पुलिस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने की धारा 294 आईपीसी और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है। मिलिंद की पत्नी अंकिता कुंवर ने यह फोटो खींची थी। गोवा के क्षेत्रीय राजनीतिक दल गोवा सुरक्षा मंच ने अब वास्को पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोमन के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड की गई उनकी न्यूड तस्वीर गोवा की छवि और संस्कृति का अपमान कर रही है।