बिहार चुनाव : पहले चरण की 71 सीटों के लिए 53.54 फीसदी वोटिंग
पटना। बिहार में बुधवार को पहले फेज में 71 सीटों के लिए मतदान हुआ। यहां 53.54 फीसदी वोट पड़े। लोकसभा चुनाव में भी इन सीटों पर 53.54 प्रतिशत ही वोट डाले गए थे। भोजपुर में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौली गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर हुई झड़प में 6 लोग घायल हुए हैं। लखीसराय के बालगुदर और भोजपुर के तरारी में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने स्कूल नहीं मिलने के कारण चुनाव का बहिष्कार किया।
शाम 6 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर वोटिंग के आंकड़े जारी किए। 57 विधानसभा क्षेत्रों में पचास प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। अधिक वोटिंग बांका (59.57) जिले में हुई, जबकि सबसे कम वोटिंग वाला जिला मुंगेर (47.36) रहा है। कुल 1066 उम्मीदवारों में 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं।