बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारीयों में जुट गई हैं। सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को लेकर नेताओं से लगातार मुलाकात कर रही हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। आपको बता दें कि जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर है, उन्होंने वहीं, पटना स्थित बड़ी पटन देवी मंदिर में पूजा–अर्चना भी की।
इससे पहले बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को अति उत्साह से बचने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि हमें बीजेपी के साथ एनडीए की बड़ी जीत सुनिश्चित करनी है।
बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस शनिवार से पार्टी के जमीनी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री का पार्टी ने जिलों के दौरे से संबंधित कार्यक्रम तय किया है। बीजेपी नेता आज आरा, जहानाबाद, गया, पूर्णिया और कटिहार का दौरा करेंगे। वे जेपी नड्डा के साथ आत्मनिर्भर बिहार अभियान का भी शुभारंभ करेंगे । इसके बाद वे जिलों के दौरे पर जाएंगे।