बिना तैयारी मीटिंग में पहुंची सरकार, नहीं निकला कोई हल
लुधियाना (राजकुमार साथी)। खेती बिलों पर किसानों व सरकार के बीच चल रही लड़ाई जारी है। आठवें दौर की चर्चा में सरकार बिना तैयारी किए ही शामिल हुई। जिस कारण यह मीटिंग भी बेनतीजा ही रही। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूछा कि एमएसपी पर क्या दिक्कतें हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सरकार सभी फसलों की एमएसपी की कानून बनाकर लिखित गारंटी दे। इस पर खेती मंत्री ने कहा कि किसान नेता प्वाइंट बता दें, सरकार इसकी तैयारी कर लेगी। किसान नेताओं ने कहा कि 8 दौर की वार्ता होने के बावजूद सरकार को यह नहीं पता चला कि वे क्या चाहते हैं। 4 घंटे चली बैठक में सरकार कानूनों में बदलाव की बात दोहराती रही, जबकि किसान किसान कानून वापसी पर ही अड़े रहे। अब अगली मीटिंग 8 जनवरी को होगी। इससे पहले किसान संगठन 6 जनवरी को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।