बिना आईडी प्रूफ सिम बेचने वाला गिरोह काबू
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पुलिस ने बिना आईडी प्रूफ सिम बेचने वाले गिरोह को काबू कर उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनसे 124 सिम कार्ड भी बरामद किए गए। कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया। डीसीपी-1 दीपक पारिक ने बताया कि थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में एक ऐसा गिरोह एक्टिव है, जो फेक आइडी पर वोडाफोन कंपनी के सिम जारी करा लेता है और बाद में उन्हें मोटी रकम लेकर बिना आइडी प्रूफ आगे बेच देता है। यह गिरोह सिम जारी कराने के लिए आने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र की फोटो कॉपी अपने पास रख लेते थे और उसी के बल पर कई–कई सिम जारी करा लेते थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान संतोख नगर निवासी प्रिंस, सलेम टाबरी के मोहल्ला पीरू बंदा निवासी राहुल मनचंदा, ताजपुर रोड की भोला कालोनी निवासी सरबजीत सिंह उर्फ साबी, गुरु तेग बहादुर कालोनी निवासी जतिंदर कुमार तथा न्यू शिवपुरी निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई।