बिजली मुलाजिमों का चेतना सम्मेलन, मांगे पूरी करने की मांग
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। एकता मंच की ओर से बिजली मुलाजिमों की मांगों को पूरा कराने के लिए चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार से लंबित पड़ी मांगों को पूरा करने की मांग की गई। मंच के संयोजक हरभजन सिंह पलखनी व गुरदेव सिंह बलपुरिया ने कहा कि पंजाब सरकार और बिजली निगम प्रबंधन मलाजिमों की मांगों को हल करने से भाग रहा है। इतना ही नहीं मुलाजिम संगठनों के साथ हो रही मीटिंगों में किए जा रहे समझौतों को भी लागू नहीं किया जा रहा। एक दिसंबर, 2011 से बिजली कर्मचारियों के वेतन बैंड में वृद्धि नहीं की गई। उन्हें पक्का नहीं किया जा रहा। मंजीत सिंह बसरके ने कहा कि सरकार स्थायी भर्ती को समाप्त करके विभाग में ठेका प्रथा
को बढ़ावा दे रही है। नेताओं ने कहा कि यदि सरकार द्वारा बिजली कर्मचारियों की मांगों को तुरंत स्वीकार नहीं किया गया तो प्रबंधन और सरकार के खिलाफ एक मजबूत संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार, हरपिंदर सिंह, अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रणजीत सिंह व बलदेव सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।