बिजली कनेक्शन काटने से पहले आएगा बिल जमा कराने का फोन
लुधियाना (राजकुमार साथी)। बिजली विभाग बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने से पहले फोन करके बिल जमा कराने को कहा जाएगा। इसके बावजूद बिल जमा नहीं कराने पर ही कनेक्शन कटेगा। पावरकाम के सीएमडी ए.वेणु प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों इन निर्देशों का पालन करने को कहा है। अगर उपभोक्ता का फोन नंबर पावरकॉम के पास अपडेट नहीं है तो परेशानी हो सकती है। इस कारण सभी उपभोक्ता अपने फोन नंबर विभाग के पास अपना फोन नंबर जरूर अपडेट करवा दें। क्योंकि अगर बिजली बिल की तारीख निकल गई तो उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन कटना तय है। पावरकॉम ने उपभोक्ताओं को सेवा केंद्र जाकर अपना फोन नंबर अपडेट करने के लिए कहा है। बता दें कि अब तक पावरकाम मोबाइल मैसेज के माध्यम से बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ता को सूचित करता था। पावरकाम के अधिकारियों के मुताबिक बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को फोन किया जाएगा, ताकि वे समय पर बिल जमा करवा सकें। फोन उन्ही उपभोक्ता को जाएगा, जिनका फोन नंबर पावरकॉम के पास रजिस्टर्ड होगा। अधिकारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर बिजली जमा करने के बारे में जागरूक करना चाहता है। उपभोक्ता बिजली का बिल देरी जमा करवाते हैं तो उन्हें बिल पर लगने वाले ब्याज व सरचार्ज का भी अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है।