बारात विदाई के लिए रखे पटाखों में धमाका, चार बच्चों समेत पांच घायल

Share and Enjoy !

Shares

बारात विदाई के लिए रखे पटाखों में धमाका, चार बच्चों समेत पांच घायल

मुजफ्फरनगर। जिले में रविवार को बारात विदाई के वक्त चलाने के लिए रखे पटाखों में अचानक धमाका हो गया। इससे एक मकाम में दरार गई और एक कार का नुकसान हुआ। जबकि घटना में चार बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव मेंं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां आदिल नाम के लडक़े की शादी थी। बारात बुढ़ाना जानी थी। उठावनी के वक्त आतिशबाजी हो रही थी। आतिशबाजी करने वाले शख्स ने अनार में आग लगाई तभी उसकी चिंगारी से उसके झोले में रखे पटाखों में आग लग गई। इसके बाद अचानक धमाका होने लगा।

एक चिंगारी पास खड़ी गाड़ी में पहुंची, लेकिन सूझबूझ से कार को जलने से बचा लिया गया। पास खड़े चार बच्चे घायल हो गए। आतिशबाजी करने वाला शख्स भी घायल हुआ है। सभी को जिला अस्तपताल में भर्ती करवाया गया है। बुढ़ाना के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। खेल रहे चार बच्चे घायल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की है। घायलों की हालत स्थिर है। बारात विदा हो गई है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *