धार।मध्य प्रदेश के धार जिले में बारात लेकर जा रहे दूल्हे की जांच करने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लापरवाही के कारण ही देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कारण कई राज्यों में सख्यी बढ़ाई गई है। शादी समारोहों पर प्रतिबंध होने के बावजूद बारात लेकर जा रहे दूल्हे का रेपिड एंटिजन टेस्ट (आरएटी) किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। उसकी गाड़ी चला रहे ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।