बारक ने न्यूज चैनलों की हफ्ते की टीआरपी सूची पर लगाई रोक
दिल्ली। टीआरपी फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बारक) ने टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) पर टेंपरेरी तौर पर रोक लगा दी है। मुंबई पुलिस की ओर से टीआरपी में फर्जीवाड़ा होने का दावा किया था। इसे देखते हुए ही बारक इंडिया बोर्ड के चेयरमैन पुनीत गोयनका यह फैसला लिया है। उधर, मुंबई पुलिस की ओर से समन भेजे जाने के खिलाफ रिपब्लिक टीवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उससे बॉम्बे हाईकोर्ट जाने को कहा है।