बापू पर लेटर लिखकर सोनाक्षी ने जीता 50 हजार रुपए का इनाम
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पीएयू में तैनात साइंटिस्ट डॉ. सुरभि महाजन और इंजिनियर संदीप महाजन की 14 वर्षीय बेटी सोनाक्षी ने मेरे प्रिय बापू अमर रहे शीर्षक से लेटर लिखकर 50 हजार रुपए का इनाम जीता है। सोनाक्षी ने भारतीय डाक विभाग की ओर से कराई गई मेरे प्रिय बापू अमर रहें थीम पर कराई गई ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर यह पुरस्कार जीता है। बेटी की इस उपलब्धि से माता–पिता बेहद खुश हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में हुई स्टेट लेवल की इसी प्रतियोगिता में भी सोनाक्षी ने पहला स्थान हासिल करते हुए 25 हजार रुपये की इनामी राशि जीती थी। स्टेट विजेताओं को ही नेशनल लेवल के लिए भेजा गया था।