बसपा संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाश्ण दिवस मनाया
सहारनपुर (एसएम दानिश)। बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जा 14वां परिनिर्वाण दिवस बेहट के गांव सिकंदरपुर में मनाया गया। इस अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर एवं कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि हमें मान्यवर कांशीराम जी के पदचिन्हों पर चलकर उनके सपनों के भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर रमेश चन्द्र, सत कुमार, पोपिंद्र कुमार, सोनू कुमार, मदनपाल, धर्मपाल, शरणदास, राजेन्द्र कुमार, समय सिंह, सतीश व मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।