बर्ड फ्लू को लेकर लुधियाना में हाई अलर्ट
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सरकार ने जिले में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पशु पालन विभाग ने पोल्ट्री फार्मों की चेकिंग शुरू कर दी है। विभाग ने पोल्ट्री फार्म संचालको को निर्देश दिया है कि वे मुर्गियों और पक्षियों के मरने की सूचना तुरंत विभाग को दें। पशु पालन विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. नीलम ग्रोवर ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद सीनियर वेटनरी आफिसर, वेटरनरी आफिसर और जिला व तहसील स्तर के नोडल आफिसरों को हाई अलर्ट पर कर दिया है। उन्हें पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करने को कहा गया है। अगर किसी फार्म में मुर्गियों की मौत हो रही है तो तो तुरंत सूचित करें। मुर्गियों व पक्षियों के सैंपल लेकर जांच को भेजे जाएं। डा. नीलम ग्रोवर ने कहा कि हम अलग अलग पोल्ट्री फामों व बैक यार्ड पोल्ट्री से मुर्गियों व लाइव मार्केट से पक्षियों के नाक से स्वैब, सीरम व बीठों के सैंपल लेकर जांच के लिए रिजनल लैबोरटरी जालंधर और भोपाल भेजे जाएंगे। अब तक 217 सैंपल भेजे जा चुके हैं।