बर्ड फ्लू को लेकर पंजाब में हाई अलर्ट

Share and Enjoy !

Shares

बर्ड फ्लू को लेकर पंजाब में हाई अलर्ट

लुधियाना (राजकुमार साथी)। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं बर्ड फ्लू के आगमन ने चिंता और बढ़ा दी है। सरकार ने इस बीमारी को लेकर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। पंजाब भी इससे अछूता नहीं है। हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के बाद अब बर्ड फ्लू को लेकर पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से और भी दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं। राज्य भर के पोल्ट्री फार्मों में मंदी का खतरा मंडराने लगा है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पंचकूला के पास पोल्ट्री उद्योग में पिछले एक महीने में 70 हजार मुर्गियों की मौत होने से हलचल मची हुई है। मुर्गियों की मौत के पीछे बर्ड फ्लू का शक जताया जा रहा है। इसके लिए सैंपल टेस्ट कराने के लिए भेज दिया गया है।

देश के अलग-अलग राज्यों में मरे पक्षियों में एवियन बर्ड फ्लू का वायरस मिला है। कुछ जगहों पर कौव्वों में भी वायरस मिले हैं। केरल के अलाप्पुझा जिले के कुट्टानाड इलाके की चार पंचायतों नेडुमुडी, थाकाझी, पल्लीप्पड और कारुवत्ता में बर्ड फ्लू के मामले पाए गए हैं। राज्य की  पिनाराई विजयन सरकार ने राज्य में आपदा घोषित कर दी है।  जिला कलेक्टर ने इलाके में मीट, अंडे और पालतू पक्षियों के व्यापार, कारोबार और इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मध्यप्रदेश के एनिमल हस्बेंड्री डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर आरके रोकडे ने बताया कि राज्य के 7-8 जिलों में वायरस संक्रमण के कारण अब तक करीब 400 कौव्वों की मौत हो चुकी है। पोल्ट्री में वायरस नहीं पाया गया है, यह हवा में है और इसके लिए वैक्सीन नहीं है। हिमाचल के कांगड़ा जिले में पोंग डैम झील में बर्ड फ्लू के कारण 2000 से अधिक प्रवासी पक्षियों की  मौत हो गई। इन पक्षियों में एवियन इंफ्लूएंजा यानी कि बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *