बढ़ सकती हैं एमएलए बैंस की मुश्किलें, महिला ने लगाया शिकायत वापसी को दवाब बनाने का आरोप
लुधियाना (राजकुमार साथी)। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल से मिलकर बताया कि विधायक बैंस उस पर शिकायत वापस लेने को दवाब बना रहे हैं। महिला ने कहा कि पुलिस भी जांच के नाम पर केस को लटका रही है। महिला का कहना था कि पुलिस ने जांच के नाम पर दो सप्ताह से ज्यादा का समय लगा दिया, जबकि उस पर लगातार शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है। नहीं मानने पर उसकी जान को खतरा पैदा हो गया था। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने उसकी सुरक्षा के लिए दो महिला सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर रखा है, मगर कार्रवाई नहीं होने से उस पर मौत का खतरा मंडराने लगा है।
पुलिस कमिश्नर ने महिला को भरोसा दिलाया कि उसकी शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर यथासंभव कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने संबंधी हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हाई कोर्ट ने भी केस दर्ज नहीं करने पर पुलिस कमिश्नर से मामले की रिपोर्ट तलब की है।