बच्चों को किडनैप कर भीख मंगवाने वाला पकड़ा
31 दिनों में किडनैप किए थे 3 बच्चे, 24 सितंबर को पकड़ा तो मंदबुद्धी बताकर छोड़ दिया था
लुधियाना (राजकुमार साथी)। बच्चों को किडनैप कर उनसे भीख मंगवाने वाले मोती नगर 100 फुटी रोड के फुटपाथ पर रहने वाले कृष्णा नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बच्चों के हाथ–पांव चलाकर उनसे भीख मंगवाता था। महावीर कॉलोनी से किडनैप किए गए चार साल के मुनीश कुमार, फोकल प्वाइंट से किडनैप किया गया 8 साल का गोलू और जीवन नगर के 9 वर्षीय विक्रम को पुलिस ने बरामद कर लिया है। लेकिन चार साल के विकास नामक बच्चे को बरामद करना बाकी है। विक्रम के पिता राम साहनी के मुताबिक आरोपी को 24 सितंबर को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन तब उसे मानसिक रोगी बताकर छोड़ दिया गया था।
उसके बाद 31 दिनों में उसने 3 और बच्चों को किडनैप कर लिया था। जॉयंट कमिश्नर कंवरदीप कौर ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी रेहड़े पर घूमता था और पटाखों का लालच देकर बच्चों को किडनैप कर लेता था। वह उन्हें डरा–धमकाकर रखता और हाथ–पांव जला देता था।