फिरोजपुर (अमर ज्वाला ब्यूरो)। जिले में 100 बिस्तरों वाले पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का निर्माण होने का रास्ता साफ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करने के लिए 25 फरवरी को यहां आ रहे हैं। इसके साथ ही इसका निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। इस कार्यक्रम के अकाली-भाजपा गठबंधन होने के मामले से भी जोडक़र देखा जा रहा है। फिरोजपुर के सांसद व अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 को यहां शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पहुंच रहे हैं।
इस प्रोजेक्ट के लिए 2016 में अकाली-भाजपा सरकार ने जमीन मुहैया कराई थी। जबकि बाद में बनी कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की सरकारों ने इस प्रोजेक्ट के लिए कुछ नहीं किया। सुखबीर ने कहा कि इस सेंटर के बनने से लोगों को सेहत सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।