फाइनेंसर बोले : “बेटी बेचो या पत्नी पैसे लौटाने ही होंगे”

Share and Enjoy !

Shares

सुसाइड नोट लिख गारमेंट्स कारोबारी ने लगाई नगर में छलांग, पत्नी की मौत, पति अस्पताल में भर्ती

लुधियाना (राजकुमार साथी)। हैबोवाल निवासी गारमेंट्स कारोबारी ने अपना कारोबार स्टैंड करने के लिए दो अलग-अलग फाइनेंसरों से ब्याज पर 82 लाख रुपए का कर्ज लिया। उसका दावा है कि वह इस राशि के बदले 1 करोड़ 70 लाख रुपए लौटा चुके हैं। इसके बावजूद फाइनेंसर पैसा नहीं लौटाने पर पूरे परिवार को उठा ले जाने की धमकी देने लग गए। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि चाहे बेटी बेचो या पत्नी पर पैसे तो देने की होंगे। इससे खफा होकर दोनों भाखड़ा नहर पर पहुंचे। महिला ने अपने बेटे को वीडियो कॉल की और कहा अपना ख्याल रखना। इतना कहते ही उसने नहर में छलांग लगा दी। उसके पीछे-पीछे पति भी नहर में कूद पड़ा। मगर किसी तरह पति बच गया। अस्पताल मेें दाखिल हैबोवाल निवासी आनंद शर्मा ने बताया कि उसकी गारमेंट्स फैक्टरी थी। कर्ज के कारण कारोबार डूब गया। उन्होंने एक फाइनेंसर से चार फीसदी ब्याज पर 40 लाख रुपए का कर्जा लिया था। जिसके बदले में वह अब तक 80 लाख रुपए ब्याद के तौर पर दे चुके हैं। एक दूसरे फाइनेंसर से उसने 6 फीसदी ब्याज पर 42 लाख रुपए उधार लिए। जिसका 90 लाख रुपए वह दे चुके हैं। पिछले चार महीनों से आर्थिक हालत ज्यादा खराब होने पर वे ब्याज नहीं दे सके तो फाइनेंसरों ने परेशान करना शुरू कर दिया। फाइनेंसर उसे अपने दफतर में बुलाकर जलील करते और परिवार समेत मारने की धमकियां भी देते। गुरूवार को भी उन लोगों ने उसे व उसकी पत्नी किरण शर्मा से अभद्र व्यवहार किया। जिसके चलते वे सुसाइड करने फ्लोटिंग पर चले गए। उन दोनों ने नहर में छलांग लगा दी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें निकाल लिया। हालांकि उसकी पत्नी किरण की मौत हो गई। आनंद शर्मा ने कहा कि फाइनेंसर उसे कहते थे कि चाहे बेटी बेचो या पत्नी पैसे तो देने ही पड़ेंगे। सरहिंद थाना के एसएचओ नरपिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें सुसाइड नोट मिल गया है। मामले की जांच करते हुए आनंद शर्मा के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *