दोराहा के अस्पताल के गेट पर लिटाकर भाग निकले आरोपी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। मॉडल टाऊन इलाके के फाइनांसर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एकाउंटेंट का अपहरण किया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वे उसे दोराहा के एक अस्पताल के गेट पर स्ट्रेचर पर उसे लिटाकर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सफेद रंग की कार से एकाउंटेंट को निकालकर स्ट्रेचर पर लिटाते दिख रहे हैं। मृतक की पहचान शृंगार सिनेमा रोड के शिवाजी नगर में रहने वाले राजन सिंगला के तौर पर हुई है। वह मॉडल टाऊन में ऑनलाइन एकाउंटेंट का काम करता था। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला फाइनांसर जगजीत सिंह उर्फ टोनी उसका दोस्त ही है। मॉतक के बेटे योगेश सिंगला ने बताया कि उसके पिता टोनी के यहां एकाउंटेंट का काम करते थे। रविवार की शाम जगजीत अपने साथी राहुल कपूर, सुरेश व हरिओम के साथ आए और उसके पिता को अपने साथ ले गए। जब देर रात तक उसके पिता का फोन स्विच ऑफ आता रहा तो उसने टोनी से बात की। टोनी ने उसे बताया कि उन्होंने उसके पिता को समराला चौक के पास छोड़ दिया था। योगेश ने बताया कि रात के समय उसके भाई ईशांत को दोराहा से एक पुलिस कर्मचारी का फोन आया। उसने बताया कि कुछ लोग उनके पिता को दोराहा के राजवंत अस्पताल में छोड़ गए हैं। वहां पहुंचने पर पता चला कि उनके पिता की मौत हो चुकी है। मॉडल टाऊन थाना की पुलिस ने जगजीत सिंह उर्फ टोनी व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।