लुधियाना (राजकुमार साथी)। फरीदकोट के एसपी हेडक्वार्टर अनिल कुमार को दफ्तर में काम करने के दौरान ही दिल का दौरा पड़ गया और वे बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत बाबा फरीद मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अनिल कुमार पूरी तरह स्वस्थ थे। रोजाना की तरह वे बुधवार को भी अपने दफ्तर में बैठकर काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें छाती में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने एसपी अनिल कुमार के निधन पर शोक जताया है। अनिल कुमार पंचकुला के रहने वाले थे।