विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी ने चंडीगढ़ तलब किए बठिंडा, तरन तारन, संगरूर, मोहाली व नवां शहर के डीसी, विधायकों ने लगाया था उचित सम्मान नहीं देने का आरोप
लुधियाना (राजकुमार साथी)। विधायकों को स्वतंत्रता दिवस पर उचित सम्मान नहीं देने पर विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी ने बठिंडा, तरन तारन, संगरूर, मोहाली व नवांशहर के डीसी को चंडीगढ़ में तलब किया है। इस संबंध में कई विधायकों ने स्पीकर को शिकायत की थी। प्रोटोकाल के अनुसार समारोह में मुख्य मेहमान की कुर्सी के साथ विधायक की कुर्सी लगती है, लेकिन उक्त जिलों में इस मामले में कोताही हुई थी। जिसके बाद विधायकों की ओर से इस बात की शिकायत की गई थी। शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। कमेटी की ओर से बठिंडा, तरनतारन, संगरूर, मोहाली और नवांशहर के डीसी को तलब किया गया था। विशेष अधिकार कमेटी की बैठक चेयरमैन कुलवंत सिंह पंडोरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नवांशहर, तरनतारन और संगरूर के डीसी ने अपनी गलती स्वीकार की।
जिला बठिंडा के डीसी ने कमेटी के सामने पेश होने से छूट मांगी थी जबकि मोहाली की डीसी कमेटी के समक्ष पेश नहीं हुए। जिसके बाद डीसी पर आगे की कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को लिखा गया है। मोहाली के डीसी का कहना है कि कमेटी के समक्ष पेश होने के लिए उन्हें कोई सूचना नहीं मिली थी। कमेटी के चेयरमैन कुलवंत सिंह पंडोरी ने बताया कि तीनों डीसी को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की कोताही ने बरती जाए। इसके साथ साथ विधायकों को पूरा सम्मान मिले इसको लेकर सभी जिलों के प्रशासन को पत्र भेज निर्देश दिए गए है। कमेटी की ओर से बठिंडा और मोहाली के डीसी को अगली पेशी के लिए तलब किया गया है।