शादी के बड़े-बड़े सपने दिखाकर डेढ़ साल तक रेप करता रहा प्रेमी, शादी से इंकार करने पर युवती ने लगाया मौत को गले
जयपुर (अमर ज्वाला ब्यूरो)। शादी के बड़े-बड़े सपनों के जाल में फंसी एक युवती का प्रेमी उससे डेढ़ साल तक रेप करता रहा। जब उसने शादी करने से इंकार कर दिया तो प्रेमिका ने सांगानेर के एक होटल में फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। युवती की ओर से लिखे सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। सांगानेर के एसीपी विनोद कुमार शर्मा के मुताबिक टोंक के रहने वाले एक युवक ने अपनी 21 वर्षीय बहन की ओर से सुसाइड करने की जानकारी पुलिस को दी थी। मरने वाली युवती बीए फ्रस्र्ट ईयर की छात्रा थी। एसीपी ने बताया कि घर से निकलने के बाद युवती 14 अगस्त को हरियाणा गई थी। वहां से वह वापस जयपुर लौटी और 17 अगस्त को सांगानेर में होटल का रूम बुक कराया। जहां उसने फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। एसीपी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में मृतका के भाई ने बताया कि टोंक में रहने के दौरान पड़ोसी आंटी का भतीजा अंकित माथुर उनके पास रहने आया था। हरियाणा निवासी अंकित ने उसकी बहन को प्यार में फांस लिया। शादी करने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पिछले करीब डेढ़ साल अलग-अलग जगह बुलाकर रेप करने लगा।
अंकित का बहन को ब्लैकमेल करने का परिवार को पता चल गया था। पीछा छुड़ाने के लिए करीब 7 महीने पहले परिवार उसे लेकर सांगानेर सदर इलाके में आकर रहने लगा। आरोप है कि उसके बाद भी आरोपी अंकित ब्लैकमेल कर गलत काम करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर मना कर दिया। उसने बहन के अश्लील फोटो-वीडियो शेयर कर दिए। इससे वह घबरा गई। 13 अगस्त की रात को छोटी बहन डिप्रेशन में थी। काफी समय तक रोती रही। रोने के बारे में पूछने पर भी कुछ नहीं बताया। अंकित माथुर के कहने पर 14 अगस्त को सुबह 6 बजे वह घर छोड़कर बिना बनाए चली गई। दो दिन तक परिवार अपने स्तर पर ढूंढता रहा। काफी प्रयास के बाद भी पता नहीं चलने पर 16 अगस्त को सांगानेर सदर थाने में मां ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। 18 अगस्त की सुबह प्रताप नगर स्थित के सेक्टर-3 स्थित होटल में बहन ने सुसाइड कर लिया। होटल के कमरे में बहन साड़ी के फंदे से लटकी मिली। होटल प्रशासन की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया गया। होटल प्रशासन ने पुलिस को बताया- 17 अगस्त की रात करीब 8 बजे बहन ने होटल में रूम लिया था। 18 अगस्त की सुबह 8 बजे वह पानी की बोतल लेने रिस्पेशन पर आई थी। उसके बाद कमरे में जाने के बाद बाहर नहीं निकली।
क्या लिखा सुसाइड नोट में ?
SORRY, मैंने सबका दिल दुखाया है। मैंने सब कुछ खो दिया है। मैंने अंकित पर भरोसा करके बहुत बड़ी गलती की है। मेरे पास अब कुछ नहीं रहा। इसलिए मैं मरने जा रही हूं। ये सही नहीं है, मुझे पता है। पर ऐसी जिदंगी का भी कोई मतलब नहीं है। मुझे घुटन होती है। मम्मी, वो फोटो वाली बात भूली ही नहीं जाती।
मैं बहुत शार्मिंदा हूं। मैं कहीं चली जाऊं तो पुलिस को बता देना। जिंदा शायद ही मिलूं। मेरी जिदंगी तो किसी के काम की नहीं। पर मरने के बाद मेरी डेड बॉडी के कुछ पार्ट्स जरूर दान कर देना। मैंने कभी किसी की बात नहीं मानी। अब यही रास्ता है, सबको परेशानी है। मैंने अंकित के लिए सबका भरोसा तोड़ा। वह खुद का मतलब निकालता है। उसने खुद के प्यार में कैसे फंसाया पता ही नहीं चला। प्यार के लिए मैंने सब कुछ किया, पर कभी मिला ही नहीं।
अंकित को मेरी डेड बॉडी से दूर रखना। अब जीने का मन नहीं है मां। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, मुझे माफ कर देना। मैं मर जाऊं तो उसकी जिम्मेदार मैं खुद हूं। अब मुझे नफरत हो गई कि मैंने अंकित की झूठी बातों में सब कुछ खो दिया। सच में अब जीना नहीं चाहती। जो सपने अंकित ने दिखाए उसके साथ अब टॉर्चर और नहीं सहा जाता। अब कुछ नहीं रहा मेरे पास उसके लिए। उसने बोला- जी भर गया, मन हो गया। उससे पहले बोला- मैं भाइया के साथ नहीं रहूं। पहले उसे दूर करूं। उसने झूठ पर झूठ बाले और मैं सच मान लिया। वो किसी लायक नहीं है। माफ कर देना। नींद की गोलियां तीन बार खा ली। बिना सोचे चली गई, अब हिम्मत नहीं है घर वापस आने की। ज्यादा परेशान मत होना। भूल जाते है सब मरने के बाद। गुडबॉय