प्रेमी की दगाबाजी ने ली प्रेमिका की जान

Share and Enjoy !

Shares

         बन्नी बनकर पिंकी से मिला था शादीशुदा साकिब

गाजियाबाद (अमर ज्वाला ब्यूरो)। शादीशुदा साकिब ने बन्नी बनकर पहले जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और बाद में उसे धोखा दे दिया। सच्चाई का पता चलते ही पिंकी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पिंकी के कमरे से मिली डायरी में लिखी बातों को ध्यान में रखकर पुलिस जांच में जुट गई है। गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर-3 निवासी 23 वर्षीय पिंकी गुप्ता का शव 31 अगस्त की रात कमरे में फांसी से लटका मिला ।

पिंकी शॉप्रिक्स मॉल स्थित रेड रॉक्स जिम में बतौर रिसेप्शनिस्ट जॉब करती थी। यहीं पर गाजीपुर दिल्ली का साकिब जिम करने के लिए आता था। इसी दौरान दोनों की जान-पहचान और फिर दोस्ती हुई, जो बाद में लिव-इन रिलेशनशिप तक पहुंच गई। भाई शिवम ने बताया, ‘पिंकी ने करीब दो महीने पहले हमें बताया कि मैं बन्नी से प्यार करती हूं और उसके साथ शादी करना चाहती हूं। ये कहते हुए पिंकी ने हमारा घर छोड़ दिया और वैशाली में दो महीने से किराए के कमरे में अलग रहने लगी। इसी बीच जब हमने बन्नी की छानबीन की तो पता चला कि उसका असली नाम साकिब है।

इंस्टाग्राम पर उसकी बन्नी और साकिब दोनों नाम से आईडी बनी हुई है। हमने और गहराई में जाकर जांच की तो साकिब के शादीशुदा होने की बात पता चली। हमने जब ये सारी बातें बहन पिंकी को बताई तो वो तनाव में आ गई थी।’ पिंकी के भाई शिवम ने बताया, ‘हमारी बहन का मर्डर करके उसे खुदकुशी का रूप देने के लिए लाश को फांसी पर लटकाया गया है। हमने 31 अगस्त की रात थाना कौशांबी में हत्या की एप्लिकेशन दी थी, लेकिन पुलिस ने हमारी एप्लिकेशन बदलवा ली और ये लिखवाया कि साकिब व उसके पिता से परेशान होकर पिंकी ने फांसी लगाकर जान दी है। हत्या वाली एप्लिकेशन पढ़कर दरोगाजी ने हमसे कहा था कि अभी तुम्हारा केस स्ट्रांग नहीं होगा। केस स्ट्रांग बनाने के लिए एप्लिकेशन को बदलना होगा। दरोगाजी ने ही हमसे एप्लिकेशन चेंज करवाई थी।’गाजियाबाद पुलिस के ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, मृतका युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने साकिब और उसके पिता के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और नई चीज सामने आती है तो मुकदमे में उसी अनुसार धाराएं बढ़ा दी जाएंगी। फिलहाल साकिब गिरफ्तार है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *