प्रेमिका से मिलने आए आशिक के साथ मिलकर महिला ने पति को मार डाला
संगरूर। दो माह पहले ही विदेश से लौटी प्रेमिका से आधी रात के समय मिलने पहुंचे आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जालंधर के जंडियाला मंजरी गांव की रहने वाली हरप्रीत कौर पत्नी अमनदीप सिंह ने बताया कि उसके 33 वर्षीय भाई सतवीर सिंह की शादी आठ वर्ष पहले मोगा के गांव माणुके निवासी वीरपाल कौर से हुई थी। उनके दो बेटे हैं। वीरवार की रात सतवीर व वीरपाल सो रहे थे। आधी रात को वीरपाल ने शोर मचा दिया कि सतवीर पर किसी ने रॉड से हमला कर दिया है। वीरपाल की आवाज सुनकर साथ के कमरे में सो रही उनकी माता प्रीत कौर वहां पहुंची। सतवीर बिस्तर पर खून से लथपथ तड़प रहा था। मां प्रीत कौर के फोन करने पर सरपंच मौके पर पहुंचा और सतवीर को एंबुलेंस में सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। हरप्रीत ने कहा कि घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखने पर पता चला कि गांव का ही राजिंदर सिंह उर्फ विक्की व अन्य तीन–चार व्यक्ति घर में दाखिल हुए और सतवीर के कमरे में गए।
कुछ समय बाद सभी हथियारों समेत घर से फरार हो गए। सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे। हरप्रीत ने कहा कि भाभी वीरपाल के विक्की से नाजायज संबंध हैं। इसका सतवीर को भी पता था, जो कि वीरपाल को रोकता था। पिछले साल भी वीरपाल ने अपने भाई बलजीत सिंह व अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर सतवीर की पिटाई करवाई थी। फिर भाभी मायके में रहने लगी थी। इसके बाद वीरपाल विक्की के साथ विदेश चली गई। करीब दो माह पहले ही दोनों विदेश से लौट हैें। गांववासियों ने सतवीर व वीरपाल में राजीनामा करवाया था। इसके बाद पति–पत्नी साथ रहने लगेे थे। एसएचओ राम सिंह ने बताया कि वीरपाल कौर, विक्की व तीन–चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वीरपाल को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं।