अपनी कारबाइन को लेकर मेयर के भाई के घर की तरफ जाते अचानक चल गई गोली
लुधियाना (राजकुमार साथी)। अमृतसर के पूर्व मेयर सुभाष शर्मा के भाई रमेश वर्मा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड की कारबाइन से अचानक गोली चल गई। इससे सुरक्षा गार्ड खुद ही घायल हो गया, मगर गोली चलने की सूचना से अफरा-तफरी फैल गई। सीसीटीवी की फुटेज से सारा मामला खुला। पंजाब के अमृतसर में पूर्व मेयर सुभाष शर्मा व उनके भाई दुर्ग्याणा मंदिर के पूर्व प्रधान रमेश शर्मा के घर के बाहर मंगलवार गोली चल गई। गोली चलने से सुरक्षा पर तैनात एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। जिसे अन्य सुरक्षाकर्मियों व इलाका निवासियों ने अस्पताल पहुंचाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मेयर सुभाष शर्मा के भाई व दुर्ग्याणा मंदिर के पूर्व प्रधान रमेश शर्मा के घर के बाहर मंगलवार दोपहर के समय यह हादसा हुआ। सीसीटीवी से मिली जानकारी के अनुसार, रमेश शर्मा की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी सड़क के किनारे लगे बैंच पर अपना सामान समेट रहा था। सामान संभालने के बाद वह अपनी कार्बाइन लेकर रमेश शर्मा के घर की तरफ आ रहा था कि इसी दौरान कार्बाइन से अचानक गोली चल गई, जो सुरक्षा कर्मी की टांग पर लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर सुभाष शर्मा के सुरक्षा कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल पुलिस सुरक्षाकर्मी को संभाला और अस्पताल में दाखिल करवाया। गोली लगने से घायल हुए पुलिसकर्मी की हालात स्थिर बताई जा रही है। वहीं एसीपी नार्थ गुरप्रताप सिंह सहोता और थाना ए डिवीजन के एसएचओ गगनदीप सिंह मौके पर पहुंच और मामले की जांच शुरू करवाई।