पूरे परिवार को खत्म करने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने जगरांव में की खुदकुशी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। अपने पूरे परिवार की हत्या करने वाले प्रॉपर्टी डीलर 64 वर्षीय राजीव सुंदा को पुलिस फरार मान रही थी, लेकिन उसने उसी दिन जगराओं में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जगरांव मोर्चरी में रखे शव की शिनाख्त करने के दौरान इसका खुलासा हुआ। बताते चलें कि मंगलवार को हंबड़ा रोड के मयूर विहार निवासी राजीव सुंदा ने अपने बेटे आशीष सुंदा (34), बहू गरिमा सुंदा (30), अपनी पत्नी सुनीता सुंदा (60) तथा पोते सुचेत उर्फ बबला (13) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। अपने परिवार के चार लोगों की हत्या करने के बाद उसने गाड़ी से फरार होने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ी में गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वह पैदल ही मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, इसी बीच वीरवार को उसके शव की शिनाख्त हो गई।