लुधियाना (राजकुमार साथी)। नगर निगम लुधियाना में चुनाव से पहले सरकार ने सभी 95 वार्डों की नए सिरे से वार्डबंदी करवाई है। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने सरकार के निर्देशों पर सर्वे का काम पूरा कर लिया है। लेकिन सर्वे रिपोर्ट का रिव्यू कर अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे तो ही इसकी सूची जारी की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जनसंख्या के हिसाब से सर्वे किया गया है। डोर-टू-डोर हुए सर्वे के दौरान डाटा को तीन भागों कुल जनसंख्या, एससी व बीसी आबादी के अनुसार बांटा गया है। बताते चलें कि साल 2017 में हुई वार्डबंदी व सर्वे रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उस समय शहर की आबादी 17.68 लाख थी, इसी कारण 2018 में वार्डों की संख्या 75 से बढ़ाकर 95 कर दी गई थी।