पूछताछ के नाम पर हवलदार पर महिला से रेप का आरोप, लाइन हाजिर किया
लुधियाना (राजकुमार साथी)। थाना जमालपुर के तहत पड़ते न्यू सुंदर नगर निवासी महिला ने मुंडियां चौकी के हवलदार पर पूछताछ के नाम पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। हवलदार को लाइन हाजिर किया जा चुका है। जबकि सीपी राकेश अग्रवाल ने हवलदार पर एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में बताया कि पांच दिसंबर की रात को उसके पति का दोस्त पति से मिलने उनके घर आया था। इसी बीच उक्त व्यक्ति की पत्नी व कुछ रिश्तेदार वहां आ गए। उन लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति के साथ उसके अवैध संबंध हैं। उन लोगों ने मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए और उसकी वीडियो बना ली। वे लोग उसे अर्धनग्न हालत में ही थाना जमालपुर की मुंडियां चौकी ले गए। पुलिस ने उसके पति और उसके दोस्त की पिटाई की। रात डेढ़ बजे हवलदार ने पूछताछ के लिए उसे चौकी की छत पर बुलाया और वहां उसके साथ रेप किया। सुबह चार बजे उसे धमकियां देकर भगा दिया। महिला का आरोप है कि पुलिस ने सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल भी नहीं होने दिया। इतना ही नहीं, जब उसकी शिकायत मार्क होकर थाने पहुंची तो उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थानवा प्रभारी कुलवंत सिंह मल्ली ने बताया कि एसीपी इंडस्ट्रीयल एरिया–ए सिमरनजीत सिंह इस केस की जांच कर रहे हैं। हवलदार को लाइनहाजिर कर दिया गया है। जांच के बाद जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि महिला ने पहले भी शिकायत दी थी, तब समझौता होने की बात पता चली थी। नई शिकायत की जांच हो रही है।