लुधियाना (राजकुमार साथी)। मुल्लांपुर के गोल्डन क्रिस्टल पैलेस के पास रहने वाले कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते महिला के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यहां रहने वाले मिंटू यादव की पत्नी हिना देवी ने पुलिस को बताया कि मनु पासवान और राम सुंदर पासवान उनके पिता बंगाली पासवान के घर के बाहर खड़े गालियां निकाल रहे थे। जब वह वहां पहुंची तो रामसुंदर व मनु ने उसे पकडक़र लाठियों से हमला कर दिया। जिससे वह नीचे गिर गई और मनु ने उसे छाती से पकड़ उसकी कमीज फाड़ दी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी भाग गए। जांच अधिकारी धरमिंदर सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।