पुरानी रंजिश में महिला की हत्या की, बेटा घायल
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। रइया कस्बा की लवली स्वीट्स वाली गली में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी। घर के दूसरे कमरे में सो रहे महिला के बेटे को भी हमलावरों ने घायल कर दिया। मरने वाली महिला का नाम रेखा रानी है। सूचना मिलते ही ब्यास के डीसपी हरकिशन सिंह और एसएचओ थाना प्रभानी मनिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमनॉर्टम के लिए भिजवा दिया। इसके साथ ही घायल हुए महिला के बेटे कार्तिक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
कार्तिक ने बताया कि इलाके में रहने वाला एक परिवार उनसे रंजिश रखता है। कुछ दिन पहले उनका विवाद भी हुआ था। बुधवार सुबह वह अपने कमरे में सो रहा था। उसकी मां रेखा रानी अलग कमरे में काम कर रही थी। इतने में आरोपित तीन–चार लोगों के साथ उनके घर में घुसा और उनकी मां के चेहरे पर तेजधार हथियारों से वार कर उसकी हत्या कर दी। देखते ही देखते आरोपित उसके कमरे में भी पहुंच गए। उसके सिर पर वार कर उसे भी जख्मी कर दिया और फरार हो गए।