लुधियाना (राजकुमार साथी)। थाना शिमलापुरी के तहत पड़ते चिमनी रोड पर चौपाटी पर पुरानी रंजिश में हुई मारपीट की घटना गोली चलाने तक जा पहुंची। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के मास्टर माइंड से वारदात में इस्तेमाल किया गया 32 बोर का पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। एडीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया था। लेकिन पूछताछ में 8 से 9 अज्ञात लोगों के शामिल होना का पता चला। बुधवार को इस घटना के मास्टर माइंड दीपक कुमार उर्फ भइया और नवदीप उर्फ नवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक पकड़े गए लोगों में रजत उर्फ कद्दू, विशाल उर्फ गोली, दीपक कुमार उर्फ दीपू भइया, सुमित उर्फ बकरी, नवदीप सिंह उर्फ नवी, करण, शिवम उर्फ शिब्बू, विकास उर्फ गन्नू, साहिल, मानव व अमनदीप सिंह उर्फ मनी शामिल हैं। एडीसीपी तेजा ने बताया कि नवदीप और दीपक दोनों के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। नवदीप की पब्बी और मान ग्रुप के साथ दुश्मनी चल रही है। इसी कारण वह ट्रेन के जरिए पटना से पिस्टल लेकर आया था। चौपाटी पर मारपीट होने के बाद दीपक ने जसकीतर सिंह की बुआ के घर के बाहर गोलियां चलाई थीं।