मां से मिलकर वापस दिल्ली लौटे नरेंद्र मोदी, सवा घंटा तक रहे अस्पताल में
लुधियाना (राजकुमार साथी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबा की हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया जाएगा। सांस की तकलीफ होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मां का हालचाल जानने पहुंचे प्रधानमंत्री करीब सवा घंटा अस्पताल में रहे और उसके बाद वापस दिल्ली लौट आए। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक भाजपा के राज्यसभा सांसद जुगलजी ठाकौर ने मीडिया को बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीराबा की सेहत को लेकर चिंतित थे, लेकिन डॉक्टरों से उनकी सेहत संबंधी जानकारी लेने के बाद वे दिल्ली रवाना हो गए।
ठाकोर के मुताबिक हीराबा की सेहत में काफी सुधार है और अगले दो-तीन दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मंगलवार की देर रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता व सांसद राहुल गांधी ने 100वें साल में प्रवेश कर चुकी हीराबा के जल्द ठीक होने की कामना की है। राहुल ने लिखा कि मां और बेटे के बीच अनंत प्यार होता है। वे इस कठिन समय में मोदी जी के साथ हैं। प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर पर लिखा कि मुश्किल घड़ी में वह पीएम के साथ है। पीएम मोदी की माता जल्द स्वस्थ हों। मोदी के गृहनगर बडऩगर के हाटकेश्वर मंदिर में हीराबा की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की गई। इसके अलावा वाराणसी के मंदिर में भी हीराबा के जल्द ठीक होने की कामना के साथ पूजा-अर्चना की गई।