पिछले साल हीरोइन संग पकड़ा गया था थाने का मुंशी, अब उसका भाई काबू
लुधियाना (राजकुमार साथी)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सवा साल पहले सदर खाना खन्ना के मुंशी गगनदीप सिंह गग्गी को 385 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। अब उसका बड़ा भाई प्रीतम सिंह 105 ग्राम हेरोइन के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है। नार्कोटिक्स टीम की पूछताछ में खुलासा हुआ कि गग्गी जेल में बैठकर ही नशे के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा है और उसका भाई प्रीतम बाहर बैठकर इसे चला रहा है। प्रीतम ने पुलिस को बताया कि उसे नशा कब और किससे खरीदना है, इसकी जानकारी जेल से ही मिलती है। एसटीएफ अब अगस्त 2019 से जेल में बंद गग्गी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। एंटी नार्कोटिक्स विभाग के इंचार्ज राजेश शर्मा ने बताया कि जेल में बंद गग्गी उसका सगा भाई है या चचेरा, इसका खुलासा होना अभी बाकी है।