पानी की टंकी पर चढ़ गई महिला, पेट्रोल भी छिडक़ लिया
पुलिस पर बेटे को झूठे केस में फंसाने का आरोप, नायब तहसीलदार व डीएसपी मौके पर पहुंचे
लुधियाना (राजकुमार साथी)। खन्ना पुलिस पर बेटे को झूठे केस में फंसाने और उसे छोडऩे के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एक महिला पानी की टंकी पर जा चढ़ी। टंकी पर चढ़ते ही उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिडक़ लिया और आग लगाने की धमकी देने लगी। सूचना मिलते ही डीएसपी राजन परमिंदर सिंह और एसएचओ सिटी-2 लाभ सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को काफी समझाने की कोशिश की, मगर वह नहीं मानी।
बाद में नायब तहसीलदार ने उससे बात करके उसे नीचे उतारा। गांव तुरमुरी निवासी हैप्पी इन दिनों खन्ना के गुरु गोबिंद सिंह नगर में रह रही है। बुधवार की सुबह वह वह हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे को एक केस में गलत नामजद किया है और अब उससे रिश्वत मांगी जा रही है। महिला से पूछताछ की जा रही है।